बेबसी : एसआईएस मेडिकल कॉलेज ने नए मरीजों की भर्ती पर लगाई रोक, गेट के बाहर लगाया बोर्ड !
फरीदाबाद : कोरोना के सितम ने पूरी सरकारी मशीनरी के फेल कर दिया है। अब मरीजों का जीवन सिर्फ भगवान भरोसे है। जानकर हैरानी होगी कि जिला का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल ईएसआई मेडिकल कॉलेज अब मरीजों को एडमिट करना बंद कर दिया है। इसके के लिए कॉलेज प्रबंधन ने गेट के बाहर बोर्ड भी लगा दिया। प्राइवेट अस्पताल पहले से ही फुल हो चुके हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि महामारी किस तरह हाबी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1560 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 1079 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर बेड मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी कर बेड की संख्या और वहां भर्ती मरीजों की जानकारी मांगी है। बेहतर होगा कि घरों से बाहर न निकले और मामूली लक्ष्ण होने पर डॉक्टर की सलाह पर दवा लेना शुरू कर दें।
जिस रफ्तार से फरीदाबाद में कोरोना के केस आ रहे हैं, उसे देखते हुए जिले के प्राइवेट अस्पताल पहले ही बेड न होने की बात कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा कोविड अस्पताल के लिए चिन्हित किए गए एनआईटी तीन स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज में भी बेड फुल हो चुके हैं। कॉलेज प्रबंधन ने नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने गेट के बाहर नोटिस लगाकर कहा है कि हम क्षमा प्रार्थी हैं। आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड आज की तारीख में नहीं है। असुविधा के लिए खेद है।
मेडिकल काॅलेज के डीन डॅा. असीम दास का कहना है कि उनका अस्पताल 500 बेड का है। जिसमें से 200 बेड ऑक्सीजन युक्त है। यहां दो सौ से अधिक मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा आईसीयू और वेंटिलेटर भी फुल हैं। अब हमारे पास मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहींं है। सरकार से निर्देश मिलने के बाद 50 ऑक्सीजन युक्त बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सिर्फ बिना ऑक्सीजनयुक्त बेड ही उपलब्ध हैं।