दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर अमित उर्फ काले
-तीन साथियों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा
गुरुग्राम : गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपि गैंगस्टर अमित उर्फ काले को बुधवार रात दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है। चारों को गोली लगी है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद गुरुग्राम पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
इस साल 20 अगस्त की शाम दो स्कूटी व एक मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गांव बसई निवासी अनमोल के ऊपर सेक्टर-9 इलाके के खाली प्लाट में, शशिकांत उर्फ सन्नी के ऊपर प्लाट के नजदीक विग अपार्टमेंट में जबकि समीर के ऊपर गांव बसई में हमला किया था। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों कुख्यात गैंगस्टर जानी के नजदीकी बताए जाते थे। वारदात के बाद साजिश रचने से लेकर रेकी करने के आरोप में गांव बसई निवासी बाला देवी एवं नरेंद्र सहित पांच आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मुख्य आरोपित अमित सहित उसके अन्य साथी जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था, सभी फरार चल रहे थे। दिल्ली पुलिस ने अमित के साथ ही तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वे सब भी तिहरा हत्याकांड में शामिल थे। हालांकि इसकी पुष्टि सभी से पूछताछ के बाद ही हो पाएगी। प्लाट को लेकर चल रहा विवाद: तिहरा हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार आरोपितों के मुताबिक गांव बसई के ही रहने वाले गैंगस्टर जानी एवं मोनी के एक प्लाट पर गैंगस्टर अमित एवं विनोद ने अवैध रूप से कब्जा कर बाद में बेच दिया था। इससे जानी एवं अमित के बीच रंजिश हो गई थी। इसी रंजिश में कुछ महीने पहले अमित द्वारा रेवाड़ी इलाके में मोनी की हत्या को अंजाम दिया गया था। अपने भाई की हत्या का बदला लेते हुए जानी ने अमित के दोस्त संजू की हत्या कर दी थी। उसके बाद से अमित एवं जानी जेल में बंद थे। 13 अगस्त को अमित पैरोल पर बाहर आया। इसके बाद उसने गांव भूड़का निवासी पवन नेहरा के साथ मिलकर जानी के नजदीकी युवकों की हत्या का प्लान बनाया था। पहले रेकी कराई थी। फिर वारदात को अंजाम दिया था। तभी से सभी की तलाश चल रही थी। बताया जाता है कि अमित उर्फ काले कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर का नजदीकी है।