घायल अवस्था में मिला लकड़बघ्घा, उपचार के दौरान मौत !
फरीदाबाद : फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर हनुमान मन्दिर से कुछ आगे एक हाइना (लकड़बघ्घा) घायल अवस्था मे मिला जो की उठ के खड़ा भी नही हो पा राह था । पास में ही एक गौशाला में पता किया गया तो पता चला की दो दिनों से ये यंही दिखाई दे रहा है। पर आज सुबह उस ने गाय के बच्चों पे हमला कर दिया पर अपने बच्चों को बचाने के लिये गाय ने उस पे हमला कर दिया जिस में ये हाइना बहुत घयल हो गया।
सेव अरवाली ट्रस्ट के सदस्य यश भड़ाना ओर संदीप रमेश यादव सुबह अरवाली के जंगलों में सेव अरवाली के लगाय पेड़ो का निरक्षण काने गये तो उन्हें ये घायल मिला | सेव अरवाली के सदयो ने वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर चरण सिंह से संपर्क किया और इस कि जानकारी दी चरण सिंह जी ने भी तुरंत ही वाइल्ड लाइफ के रेस्क्यू टीम को मोके पे भेज के हाइना को रेस्क्यू किया और उपचार के लिये ले गए लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।