हरियाणा में दर्दनाक हादसा : बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार वर्षीय बच्चे और उसकी मां सहित चार की मौत !
जींद : जिला के गांव खापड़ के पास शनिवार दोपहर को एक सहकारी परिवहन समिति की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार एक चार वर्षीय बच्चे, 30 वर्षीय बच्चे की मां, महिला की 60 वर्षीय मां और एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
गांव कोथ कलां निवासी 30 वर्षीय सीमा की शादी गांव उचाना कलां निवासी सुनील के साथ हुई थी। सीमा फिलहाल अपनी मां रोशनी के पास गांव कोथ कलां आई थी। शनिवार दोपहर को रोशनी अपनी बेटी सीमा को कपड़े और अन्य सामान दिलाने के लिए उचाना बाजार जा रही थी। सीमा के साथ उसकी मां रोशनी तथा उसका चार वर्षीय बेटा लक्षित भी था। वह तीनों गांव के बस स्टैंड पर खड़े थे लेकिन उन्हें उचाना जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था। उसी समय गांव कोथ कलां निवासी 50 वर्षीय रघुबीर बाइक लेकर आया। वह उचाना जा रहा था। उसने अपनी बाइक पर तीनों को बैठा लिया। जब यह चारों लोग बाइक पर सवार होकर खापड़ गांव के पास पहुंचे तो उचाना से हांसी की तरफ जा रही एक सहकारी परिवहन समिति की बस ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।