सीबीआई के पूर्व निदेशक ने किया सुसाइड
शिमला: नगालैंड के पूर्व राज्यपाल, सीबीआई के पूर्व निदेशक और हिमाचल प्रदेश के डीजीपी रहे अश्विनी कुमार ने बुधवार को शिमला के ब्रॉकहॉस्ट स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। नगालैंड के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद वह शिमला के एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। उन्होंने एसपीजी सहित कई अन्य संगठनों में भी सेवाएं दीं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अश्िवनी कुमार का शव फंदे से लटका मिला। घटना का पता चलते ही शिमला के डीसी अमित कश्यप और एसपी मोहित चावला दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। आईजीएमसी शिमला से फाॅरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुके हैं और परिवार पर बीमारी की हालत में बोझ नहीं बनना चाहते, इसलिए आगे की यात्रा पर निकल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुमार (70) डिप्रेशन के मरीज थे और मुंबई के एक अस्पताल से इलाज करवा रहे थे। इसके अलावा उन्हें कोई और बीमारी नहीं थी। वह हाल ही में मुंबई से लौटे थे और शिमला में अपने बेटे व बहू के साथ रह रहे थे।