युवती को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख ठगे

रेवाड़ी : एक व्यक्ति ने धर्म भाई बनकर एक युवती को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित द्वारा पैसे वापस करने के लिए दो चेक भी दिए गए, परंतु दोनों ही बैंक में बाउंस हो गए। पैसे वापस नहीं लौटाने पर युवती के पिता ने कोसली पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज़ कराया है |
पुलिस को दी शिकायत में गांव कोसली निवासी अशोक कुमार ने कहा है कि उनकी बेटी पूनम 18 मार्च 2019 को ट्रेन में जयपुर से कोसली आ रही थी। ट्रेन में ही पूनम की जिला झज्जर के गांव भूरावास निवासी जितेंद्र जाखड़ से बातचीत हुई थी। जितेंद्र ने कहा कि वह आज से उसका धर्म भाई है। पूनम ने जितेंद्र को बताया कि उसकी छोटी बहन ज्योति ने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन किया हुआ है तथा सब टेस्ट भी पास कर लिए हैं, परंतु सूची में नाम नहीं आया। जितेंद्र ने बताया कि उसकी राजनीतिक पहुंच है तथा वह उनकी बहन का सूची में नाम डलवा सकता है। जितेंद्र ने पूनम को भी राजस्थान में फ‌र्स्ट ग्रेड टीचर की परीक्षा में पास कराने का आश्वासन दिया। घर आकर ले गया था रुपये शिकायत में कहा गया है कि जितेंद्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की सूची में नाम डलवाने के लिए 15 लाख रुपये लगेंगे। पैसे की व्यवस्था करने के लिए अशोक ने गांव में स्थित अपना मकान बेच दिया। जितेंद्र चार अप्रैल 2019 को कोसली स्थित उनके घर आकर साढ़े सात लाख रुपये ले गया। इसके बाद 11 जुलाई को भी अशोक ने जितेंद्र को साढ़े सात लाख रुपये दे दिए। आरोपित ने 12 जुलाई को सूची में नाम डलवाने का आश्वासन दिया तथा पैसे लेकर चला गया। उन्होंने 12 जुलाई को संपर्क किया तो 15 जुलाई को नाम डलवाने का आश्वासन दिया। आरोपित बार-बार समय देता रहा, परंतु उनकी बेटी का सूची में नाम नहीं आया। आरोपित ने उनके नाम से सात लाख रुपये व उनकी पत्नी सुशीला के नाम पर आठ लाख रुपये का चेक दिया, परंतु दोनों ही चेक बाउंस हो गए और तब पूरा माजरा समझ में आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *