अवैध गर्भपात केंद्र पर छापा, संचालिका गिरफ्तार
फरीदाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार सुबह संजय कालोनी गली नंबर 54 में चल रहे अवैध गर्भपात केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए केंद्र की संचालिका पूनम को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. हरीश आर्या मौके पर मौजूद थे।
पलवल स्वास्थ्य विभाग के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जेपी प्रसाद ने बताया कि करीब एक महीने पहले अवैध गर्भपात केंद्र की शिकायत प्राप्त हुई। एक महिला को फर्जी ग्राहक बनने के लिए तैयार करने के बाद शाम को छापेमारी की थी। टीम में डा.जेपी प्रसाद के अलावा डा.प्रियंका और कृष्ण कुमार शामिल थे। टीम शिकायत में लिखे पते संजय कालोनी गली नंबर 54 पर पहुंच गई। फर्जी ग्राहक को 15 हजार रुपये भी दिए थे। डा.जेपी प्रसाद ने उन नोटों के नंबर पहले ही लिख लिए थे। गर्भपात केंद्र पर महिला की मुलाकात पूनम से हुई। उसने गर्भपात करने के लिए कहा। पूनम ने फर्जी ग्राहक से सेक्टर-22 स्थित केंद्र से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। महिला ने अल्ट्रासाउंड जांच कराने के बाद आरोपित पूनम को देर रात का हवाला देते हुए बुधवार को गर्भपात कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि पूनम सात हजार रुपये में गर्भपात करने के लिए तैयार हो गई थी। बुधवार सुबह पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी महिला ग्राहक के साथ संजय कालोनी पहुंच गई। महिला का इशारा पाते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी। डा.हरीश आर्या ने बताया कि आरोपित पूनम एक निजी अस्पताल में काम करती थी और वहां से काम सीखने के बाद घर पर ही गर्भपात करने लगी।