बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली और अघोषित बिजली के कटों से भारी रोष व्याप्त !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरिटेज सिटी फर्रुखनगर में सिटी लाईट की हालत दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। जो सिटी लाईट केवल शहर के लिए थी, उसका इतना विस्तार कर दिया गया कि अधिक लोड पडने से एक दिन में ही चार पांच बार फाल्ट होकर बक्से फट रहे है। जिसके चलते दुकानदार व घरेलू उपभोक्ता लाईट व पानी के लिए तरस रहे है। बार बार शिकायतों के बाद समस्या का स्थाई समाधान होना तो दूर विभाग के जेई शिकायतकर्ताओं पर ही रोब झाडने लगते है। जिसके चलते कस्बावासियों में बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली और अघोषित बिजली के कटों से भारी रोष व्याप्त है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर इसी प्रकार अधिकारियों का रवैया रहा तो वह धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है।
कृष्ण कुमार यादव, पूर्व पार्षद एवं बीजेपी नेता रामपत सैनी, होशियार सैनी, प्रेमचंद, रणधीर यादव, बक्तावर लाल आदि का कहना है कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को जगमग योजना के तहत शहरी तर्ज पर 20 से 22 घंटे लाईट देने की दम भरती है। वहीं साईबर सिटी गुरुग्राम से सटे हैरिटेज सिटी फर्रुखनगर में पिछले एक पखवाडे से बिजली की लाईनों पर अधिक लोड होने से फाल्ट आ रहे है। जिसके कारण घंटों तक बिजली व्यवस्था ठप्प हो जाती है। बिजली ना होने से घरेलू कार्य तो बाधित होते ही है साथ में दुकानादारों का काम भी लगभग ठप्प हो रहा है। इतना ही नहीं बिजली के कट के कारण सुबह के समय जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पीने के पानी सप्लाई नहीं कर पाते है। गर्मी के मौसम में पानी नहीं आने से पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बाबत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को लिखित व मौखिक तौर पर कई बार शिकायत की। लेकिन बिजली विभाग का जेई उपभोक्ताओं को ही नसीयत देने लगता है।
बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंद्र कौशिक का कहना है कि सिटी फिडर को चार भागों में विभाजित किया हुआ है। गणेश मार्किट फीडर ओवर लोड है। उसकी मरम्मत का शैडयूल बना लिया गया है। इस फिडर का लोड अन्य फिडर पर भी डाला गया था। लेकिन लोड अधिक के कारण बिजली की समस्या बनी हुई है। बिजली विभाग की टीम लाईट व्यवस्था को दुर्रस्थ करने में लगी हुई। जल्द ही शहरी उप भोक्ताओं को बेहतर बिजली सेवा का लाभ फिर से मिलने लगेगा। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार कर गलत बरताव करता है या सीधे मुंह बात नही करता है तो उसके खिलाफ उच्च अधिकारियों को रिर्पोट भेजी जाएगी।