हरियाणा में विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक
चंडीगढ़ : हरियाणा में सत्तापक्ष के विधायक असीम गोयल किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए। विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायक असीम गोयल ने बकायदा एक बैनर भी लगाया हुआ था, जिसमे आईएएस अधिकारी पीके दास को होश में आने की चेतावनी दी गई थी।
अंबाला से भाजपा के दूसरी बार विधायक बने असीम गोयल ने धरने पर बैठकर अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली का सच उजागर कर दिया है। भाजपा विधायक के इस प्रदर्शन से साफ हो गया है कि प्रदेश में लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मगर सुनने वाला कोई नहीं है। जब सत्तापक्ष के विधायक को ही अपनी मांग मनवाने के लिए धरने पर बैठना पड़े तो फिर समझो आम आदमी की क्या दुर्गति हो रही होगी। हरियाणा में सत्तापक्ष के विधायक ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और अधिकारी अपनी मनमानी चला रहे हैं। अभी तक सरकार के कामकाज से असंतुष्ट होकर विपक्षी दलों के विधायक धरना व प्रदर्शन करते आ रहे थे, मगर बुधवार को वे खुद ही धरने पर बैठ गए।