हरियाणा में बीएसएफ जवान की पत्नी और साले ने कर दी हत्या !
जींद : जिले के सुरबुरा गांव में घरेलू कलह के कारण बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान की पत्नी, साले और कुछ अन्य लोगों ने कथित रूप से सुआं घोंप कर हत्या कर दी। जवान 28 मार्च को ही एक महीने की छुट्टी पर घर आया था।
उचाना थाने की पुलिस ने बीएसएफ के मृत जवान संदीप (33) के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी, साले सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि संदीप बीएफएस में कार्यरत था और मणिपुर में तैनात था। उचाना थाने के प्रभारी रविंद्र ने बताया कि सोमवार रात दंपति के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने मायके में फोन कर अपने भाई और अन्य लोगों को बुला लिया। उन्होंने बताया कि महिला व उसके मायके वालों ने संदीप की कथित रूप से सुआं घोंप कर हत्या कर दी। रविंद्र ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।