जननायक की पुण्यतिथि पर पुष्पार्पित कर किया नमन !
मानेसर (संदीप यादव) : देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की आज पुण्य तिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष सर्व धर्म प्रार्थना व अन्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जाते हैं । हरियाणा ही नही अपितु देशभर में जननायक चौधरी देवी लाल को नमन किया जाता हैं। मंगलवार को इनैलो पार्टी के कार्यकर्ताओं व किसानों ने किसान नेता स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। मानेसर स्थित चौधरी देवीलाल पार्क में कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित किये व जननायक को नमन किया।
इस दौरान इनैलो किसान सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र धनखड़ व पटौदी हल्का प्रधान पपली सरपंच ने कहा कि ऐसे महान पुरुष के दिखाए हुए रास्ते पर निरंतर निस्वार्थ भाव से प्रदेश के हित में वे संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों की वजह से देशभर में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव की क्रांति आई। उन्होंने कहा कि सत्ता कभी उन पर हावी नहीं हो सकी, जनकल्याण के लिए वे हमेशा समर्पित रहे और उनके द्वारा लागू की गई नीतियों का पूरे देश में अनुसरण किया गया। वही राजेन्द्र धनखड़ ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ किये जा रहे कार्यो पर आपत्ति जताई व कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयक लाए गए हैं, जो कि पूरी तरह से किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी हैं।
इन कानूनों के कारण किसान खेतीबाड़ी के लिए पूंजीपतियों से बंध जाएगा, जिससे किसानों का वजूद समाप्त हो जाएगा। सरकार द्वारा बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मंडी व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी हमेशा से ही किसान हितैषी रही हैं और हमेशा किसानों व कमेरे वर्ग के साथ खड़ी हैं वे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे व किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने की मांग करते हैं। इस मौके पर राजेन्द्र धनखड़ प्रदेश उपाध्यक्ष किसान सेल, पपली हल्का प्रधान पटौदी, मोहन बिलासपुर जिलाध्यक्ष किसान सेल, राज मिलकपुर, कुलदीप, दिनेश नेहरा, कृष्ण पहलवान बिलासपुर, कुलदीप दाणा, महाबीर,धर्मपाल भुड़का, बेदू भुड़का, पवन भोड़ा, गौरव जून, कालू हुसेनका, मटरू पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।