चावल के कट्टों में छुपाकर ले जा रहे थे शराब की 720 पेटी, पुलिस ने ट्राला सहित पकड़ा !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अपराधी डाल डाल , पुलिस पात पात वाली कहावत इन दिनों फर्रुखनगर पुलिस, अपराध शाखा पुलिस टीम के साथ घटित हो रही है। अवैध शराब को तस्कर नये नये तरीकों से फर्रुखनगर क्षेत्र से लेकर गुजर रहे है, लेकिन पुलिस टीम की सर्तकता के आगे उनकी सभी योजनाये फ्लाप साबित हो रही है। ऐसा कुछ मामला सोमवार रात्रि को सामने आया जब तस्कर शराब चावल व चावल के भूसे के भरे कटटों की आड में शराब की 720 पेटियों को लेकर कहीं सप्लाई करने योजना को पुलिस ने विफल करते हुए ट्राला चालक को अवैध शराब सहित पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक ट्राला में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर बादली से केएमपी से गुजरेगा। सूचना के मुताबिक पुलिस ने टीम का गठन किया और नाकाबंदी करके एक ट्राला को चेक किया गया। ट्राला के चारो तरफ चावल के व चावल की भूसी से भरे कटटे लगाए हुए थे। उनके बीच में शराब की पेटिया भरी हुई थी। 69 पेटी पव्वा अंग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू, 510 पेटी अद्धा शराब अंग्रेजी मार्का ईम्पीरियल ब्ल्यू व 141 पेटी अद्धा मार्का मेकडाल सहित कुल 720 पेटिया शराब की बरामद हुई। ट्राला में 274 कटटे प्रत्येक में 25 किलों वजन के मिले । चालक ने अपना नाम संदीप पुत्र सतबीर सिंह निवासी गांव कान्ही जिला रोहतक बताया। पुलिस ने चालक को अवैध शराब सहित अपनी हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।