भारतीय जनता पार्टी के 41 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया स्थापना दिवस महोत्सव !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : भारतीय जनता पार्टी के 41 वर्ष पूर्ण होने पर फर्रुखनगर के चांदनगर मोड पर स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व मंडल अध्यक्ष दौलता राम गुर्जर व डा. पवन यादव यादव सहित जिला व मंडल कार्यकार्ताओं ने बूथ स्तर पर ध्वजा रोहन करके संगठन को मजबूत करने की शपथ ली। बीजेपी पार्टी कार्याकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष व आये हुए सम्मानित अतिथियों का फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ ने अपने सम्बोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी उदय होने के 41 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि यह पार्टी कार्याकर्ताओं की एकता और इमानदारी से पार्टी की कि गई सेवा और प्रचार का ही परिणाम है कि 1980 में बीजेपी पार्टी का उदय हुआ और लोक सभा की दो सीटों से शुरुआत हुई। पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं और देश की जनता के विश्वास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज 303 के जादुई आकडे पर पहुंच गई है। बीजेपी आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा 11 करोड कार्याकर्ताओं के पहली पार्टी बन गई है। इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
निगम पार्षद ब्रह्म यादव, किसान क्लब के चेयरमैन राव मानसिंह, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर, देशराज प्रधान, नपा उपाध्यक्षा जयंती चौधरी , भीम सिंह सारवान, पार्षद नरेश राव, पार्षद जितेंद्र सैनी, अशोक यादव धानावास, धर्मेद्र यादव मुशैदपुर, भूपेंद्र शर्मा, डा. कैलाश यादव, देशराज यादव, कृष्ण प्रधान सब्जी मंडी फर्रुखनगर, राजेश शर्मा, विनोद चौधरी, राजेश नेमचंद गोयल, बिटटू जैन, शिवचरण सिमार, मास्टर ज्ञानचंद, राधा रानी, प्रदीप माजरी, नरेश लम्बरदार, दयाराम यादव डाबोदा, राव अजीत सिंह जोनियावास, प्रदीप सरपंच माजरी, गोरधन यादव माजरी, पूर्व सरपंच सुरेश माजरी , पूर्व पार्षद रामपत सैनी, देवदास प्रधान, आदि मौजूद थे।