झज्जर में सब्जी विक्रेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत
झज्जर : सब्जी मंडी परिसर में एक युवक की उसके साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आधा दर्जन गोलियां चलाई। घटना के दौरान दो युवकों को गोलियां लगी, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए जाने के बाद ही पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार झज्जर की सब्जी मंडी परिसर में मातागेट का रहने वाला सब्जी विक्रेता सुरेश अपने साथी संदीप निवासी रेवाड़ी रोड झज्जर व अन्य के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान ही संदीप व सुरेश का झगड़ा हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि सुरेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से मौके पर आधा दर्जन फायर किए। आरोपी सुरेश द्वारा की गई फायरिंग से संदीप व एक अन्य घायल हो गये। बाद में संदीप की यहां नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के दौरान एक अन्य को भी गोली लगी है,जिसे स्थानीय डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया है। बताया जाता है कि संदीप व आरोपी सुरेश दोनों ही सब्जी मंडी में बाहर से सब्जी लाने का काम करते है। बीती देर शाम वह मंडी परिसर में ही बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान ही इनके बीच आपसी कहासुनी हो गई। घटना वहीं थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।