मामूली कहासुनी में गोली मारकर कर दी युवक की हत्या !
मोहाली : मुल्लांपुर के गांव माजरा में होली का जश्न मनाते समय दो गुटों में हुई तकरार के बाद 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में तीन युवक जख्मी हुए हैं। घायलों का उपचार पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है। मृतक सतनाम सिंह उर्फ सत्ता (22) निवासी गांव माजरा के का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था। जबकि घायलों की पहचान जगजीत सिंह जग्गी, इंदर सिंह व सुखबीर सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। मुल्लांपुर पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जोकि दोस्त बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित सुबह से ही शराब पी रहे थे।