सावधान ! साइबर सिटी में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा !
गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में कोरोना से संक्रमित जिले में 441 नए मरीज मिले हैं। 280 मामले सोमवार को होली वाले दिन और 161 मामले मंगलवार को सामने आए। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62737 हो गई। बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंता में है। संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एडवाइजरी भी जारी कर चुका है। बावजूद नियमों की पालना में बरती जा रही लापरवाही के कारण संक्रमण पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल हो रहा है। नतीजन मार्च में अभी तक कोरोना से संक्रमित तीन हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। राहत इस बात की रही कि बीते दो दिनों में किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई।
लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक बार फिर बढ़कर 1866 पर पहुंच गई है। इनमें से 1710 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैँ। जबकि 156 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बीते दो दिनों की बात करें तो 295 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए हैं। इनमें से 104 मरीज सोमवार को और 191 मरीज मंगलवार को ठीक हुए। नए मरीजों की पहचान करने के लिए जांच अभियान भी तेजी से चल रहा है। कोरोना जांच के लिए जिले में होली वाले दिन भी सोमवार को 3643 नमूने लिए गए थे। इसके अलावा 4031 नमूने मंगलवार को भी एकत्रित किए गए। बीते एक साल में कोरोना जांच के लिए जिले में अभी तक 932812 नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 866044 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 1778 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है।