मानेसर तहसील में फर्जी हस्ताक्षर से मृत व्यक्ति की जमीन की कर दी रजिस्ट्री !
गुरुग्राम: जिले की तहसील ऑनलाइन होने के बाद भी फर्जी रजिस्ट्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानेसर तहसील में फर्जी हस्ताक्षर से मृत व्यक्ति की जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे ने मानेसर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक सुभाष चन्द जैन के बेटे अभिषेक जैन ने मानेसर थाने में दी शिकायत में कहा कि मानसेर तहसील गांव मौजाबुढ़का का रहना वाला हूं। उसकी 2 बीघा 16 बिस्वा, 5 बिस्वानसी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर दी गई। उसके पिता ने वर्ष 1996 में यह जमीन खरीदी थी। जमीन में उनके चचेरे भाई राजीव जैन भी इसमें हिस्सेदार थे। वर्ष 2017 में पिता की मृत्यु हो गई थी। 25 फरवरी 2021 को कुछ लोगों ने उसके मृतक पिता और चचेर भाई का फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन हेलीमंडी निवासी पार्थ सोनी के नाम पर अवैध रूप से रजिस्ट्री करा दी गई। फर्जी मालिक बनकर जिन लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री कराई है। आरोप लगाया है कि नंबरदार समेत अन्य गवाहों की मिलीभागत से जमीन की रजिस्ट्री गई। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार जगदीश चंद ने भी दस्तावेतों को सही मानते हुए रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर कर दिए। जमीन मालिक के बेटे ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से मामला दर्ज करने की मांग की है। तहसीलदार ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार रजिस्ट्री हुई। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो रजिस्ट्री रद्द की जाएगी।