फ्लाईओवर का स्लैब गिरने की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित !

गुरुग्राम : यहाँ के सेक्टर-106 के पास निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड फ्लाईओवर का स्लैब गिरने के मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। एनएचएआई ने दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के चार वरिष्ठ इंजीनियरों को इस कमेटी में शामिल किया है। कमेटी घटना स्थल का भी निरीक्षण करेगी। वहीं कमेटी द्वारा गिरे हुए स्लैब से भी नमूने लिए जाएंगे। जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। कमेटी अपनी रिपोर्ट फाइनल कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंपेगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परियोजना के इस पैकेज में काम बंद है। मामले में एनएचएआई ने एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के परियोजना निदेशक और परियोजना प्रबंधक को घटना वाले दिन ही निलंबित कर दिया था।
एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 107 और 109 के बीच एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने के लिए रखे गए दो स्लैब लांचर समेत रविवार सुबह अचानक भरभराकर गिर गए थे। इस घटना में तीन मजदूर घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घटना के बाद मौके पर बैरिकेडिंग करवा कर एनएचएआई ने काम को रुकवा दिया था। मंगलवार को भी परियोजना पर पैकेज तीन में काम पूरी तरह बंद रहा। मौके पर निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा पुलिस बल भी मौजूद दिखा। जांच कमेटी यहां आकर स्थिति का जायजा लेगी। टूटे हिस्से से नमूने लेने के बाद ही उसे जमींदोज करने का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि गुरुग्राम के खेड़कीदौला से दिल्ली के द्वारका के बीच 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। जिसपर करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य चार अलग-अलग पैकेज में चल रहा है। जिसमें से 18.9 किलोमीटर के दो पैकेज गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर के दौ पैकेज दिल्ली में हैं। रविवार को स्लैब गिरने की घटना गुरुग्राम में पड़ने वाले पैकेज तीन में हुई थी।