स्ट्रीट वेंडर घोटाले में निगम का चाबुक, तीन एजेंसियों के लाइसेंस रद्द !

गुरुग्राम: स्ट्रीट वेंडर घोटाले में नगर निगम ने तीन एजेंसियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। एजेंसियों से बकाया राशि की वसूली करने की तैयारी में नगर निगम जुट गया है। कितनी राशि इन एजेंसियों ने स्ट्रीट वेंडर से वसूला है। निगम को कितने करोड़ रुपये का चूना लगाया। इसका पूरा हिसाब निगम में तैयार कर रहा है। वहीं एजेंसियों पर आरोप है कि निगम अधिकारियों से मिलीभगत कर रेवड़ी की तरह स्ट्रीट वेंडर के लाइसेंस दिए गए। जिसकी राशि निगम में जमा कराने के बजाय एजेंसियां खुद डकार मार गई। अब इन एजेंसियों से पूरी राशि वसूली जाएगी।
सेक्टर-31 मार्केट में स्ट्रीट वेंडर एरिया में लाइसेंस दिए गए हैं। एजेंसियों ने एक स्ट्रीट वेंडर से 85300 रुपये लिया था। जिस स्थान के लिए लाइसेंस दिया था। उस स्थान के बजाय दूसरे स्थान पर लगाने के लिए वेंडरों के सामान उठाने को लेकर एजेंसियां डराती रही है। स्ट्रीट वेंडर रमन ने बताया कि एजेंसी के दबाव में उनके बताए हुए स्थान पर नहीं लगाया तो निगम अधिकारी के साथ मिलकर उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया। लाइसेंस कैंसिल करने के नाम पर 50 हजार रुपये का चेक दिया। बाकी 35300 रुपये नहीं दिए। इसी तरह लक्ष्मण का भी लाइसेंस कैंसिल कर उसे 50 हजार रुपये थमा दिया। ऐसे 20 से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को डराकर लाइसेंस कैंसिल किए गए। उनके लाईसेंस को एजेंसियों को दूसरे लोगों को हाथों बेच कर मोटी रकम ले ली गई। जो निगम में दर्ज नहीं कराए गए हैं। ऐसे में शहर में सात हजार स्ट्रीट वेंडरों के नाम निगम में दर्ज नहीं है।