गुरुग्राम में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा, तीन मजदूर घायल !
गुरुग्राम : गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस वे पर बन रहें निर्माणधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गांव दौलताबाद के पास गिरते ही रविवार को अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी। बता दें कि इस तरह का हादसा पहले 20 अगस्त 2020 की रात सोहना गुरुग्राम रोड पर हो चुका है। यहां पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक स्लैब गिर गया था।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर से ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए गुरुग्राम इलाके में खेड़कीदौला टोल प्लाजा से लेकर दिल्ली इलाके में महिपालपुर के नजदीक शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके निर्माण पर लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। कुल लंबाई 29 किलोमीटर है। इसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली इलाके में पड़ता है। 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड जबकि लगभग चार किलोमीटर हिस्सा भूमिगत (टनल) बनाया जा रहा है।
एलिवेटेड हिस्से में आठ लेन का फ्लाईओवर सिंगल पियर पर देश में पहली बार बनाया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ छह लेन की सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। इस साल के अंत तक गुरुग्राम भाग का जबकि अगले साल अगस्त से सितंबर तक दिल्ली भाग का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। द्वारका एक्सप्रेस-वे से पालम एयरपोर्ट तक जाने के लिए 3.6 किलोमीटर लंबाई की सुरंग बनाने के ऊपर भी जोर दिया जा रहा है।
प्रोजेक्ट पर बेहतर तरीके से काम हो इसके लिए इसे चार हिस्सों में बांटा गया है। गुरुग्राम इलाके के दोनों हिस्सों के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी नामक कंपनी के पास जबकि दिल्ली इलाके के दोनों हिस्सों की जिम्मेदारी जय कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक कंपनी के पास है। गुरुग्राम इलाके में पहला पैकेज खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से बसई-धनकोट के नजदीक तक लगभग 8.76 किलोमीटर का है। इसके निर्माण पर 1859 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
दूसरा पैकेज बसई-धनकोट के नजदीक से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक लगभग 10.2 किलोमीटर का है। इसके निर्माण पर 2228 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह दिल्ली के इलाके में पहला पैकेज गुरुग्राम-दिल्ली सीमा से बिजवासन तक लगभग 4.20 किलोमीटर का है। इसके निर्माण पर 2068 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दूसरा पैकेज बिजवासन से महिपालपुर में शिवमूर्ति तक 5.90 किलोमीटर का है। इस भाग के निर्माण पर 2507 करोड़ रुपये खर्च होंगे।