फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री चैप्टर सेक्टर 37 के सौजन्य से पुष्प होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
-सेक्टर 37 के प्लाट नंबर 685 में किया गया आयोजन
गुरुग्राम : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री चैप्टर सेक्टर 37 के सौजन्य से पुष्प होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 37 के प्लाट नंबर 685 में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरूग्राम इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के एमएसएमई प्रभारी दिग्विजय सिंह, डिप्टी लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार, हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ कोर्डिनेटर चांद राम शर्मा, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष हरभजन सिंह, हरियाणा चैप्टर के महासचिव दीपक मैनी, सेक्टर 37 एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ उधोगपति जीपी गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तब ओर भी उत्साह बना जब एमएसएमई के प्रभारी दिग्विजय ने केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उधोगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने उधोगो के वेलफेयर व उनके उत्थान के लिए बहुत सी योजनाए लागू की हुए है, इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आप सभी किसी भी कार्य दिवस के दौरान कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है। डिप्टी लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार ने भी उद्योगपतियों को निर्बाध उत्पादन करने और श्रमिक व प्रबंधन के बीच मधुर सम्बंध बनाने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन फेडरेशन के सदस्य व लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा द्वारा किया गया। हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ कॉर्डिनेटर चांद राम शर्मा ने बिजली स्कीमों ओर सोलर ऊर्जा के विषय मे प्रदेश सरकार की नीतियों की विस्तार से चर्चा की। हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष हरभजन सिंह और महासचिव दीपक मैनी ने अपने विचार और फेडरेशन के बारे में पूरी जानकारी सभी उद्योगपतियों से सांझा किये। महासचिव दीपक मैनी ने फैडरेशन के राष्ट्रीय महानिदेशक दीपक जैन जी के जीवन के बारे में ,कि कैसे उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र निर्माण व उधोगो के कल्याण में अर्पित किया है, व एफआईआई के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दी।
कार्यक्रम में फेडरेशन की चैप्टर सेक्टर 37 की टीम के रूप में डॉ एस पी अग्रवाल, रविन जैन, डीपी गौड़, सौरभ जुनेजा, अमन गुप्ता, पी के गुप्ता व मोहमद हारून आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान ही सभी अतिथियों को भगवान श्रीकृष्णा की तस्वीर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और चंदन का तिलक लगाकर व सभी पर पुष्पो की वर्षा करके पर्यावरण व जल को बचाने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति रमनदीप सिंह, ललित जैन, राजबीर सिंह, अनिल कुमार, युवा महिला उधमी आरती लाम्बा, सुनील कथूरिया, परमजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, राजिंदर सैनी, सुरिंदर सैनी, राजेश छाबडा,सीबी सिंह, असगर मंसूरी, बिमल बेदी, हेमंत कुमार, राजीव पराशर, गुरुदेव शर्मा, बलबीर सिंह, नवनीत वर्मा, राजेश सहजवानी, टीपी नेगी, अशोक अग्रवाल, डॉ के के अग्रवाल, मनोज गर्ग, अशोक बंसल, रवि अबरोल,अशोक शर्मा,बलबीर सिंह, अंजनी जिंदल,राजेश गुप्ता, मोहिंदर बंसल,अधिवक्ता हरकेश शर्मा , मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अंशुल ढींगरा, सुमित जैन, अशोक गुप्ता,संजीव कुमार, डॉ पंकज और काफी संख्या में उद्योगपति व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।