बैकलॉग व पदोन्नति में आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : गुरूवार को हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ की खंड कार्यकारिणी फरुखनगर द्वारा लंबित मांगों को लेकर खंड प्रधान की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड प्रधान लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में विशेष रुप से राज्य प्रधान डॉ दिनेश निंबड़ीया राज्य सचिव डॉ सत्यवीर जी व जिला अध्यक्ष रविन्द्र विशेष रूप से मौजूद रहे।
राज्य प्रधान डॉ दिनेश व सचिव डॉ सत्यवीर ने बताया कि जब से हरियाणा बना है तभी से लेकर आज तक प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को आरक्षण नहीं मिला । उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी बैकलॉग कोटा आज तक नहीं भरा गया जिसकी हम लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। जिला प्रधान श्री रविन्द्र व श्री सत्यवीर हसनपुरिया ने कहा कि हरियाणा सरकार तबादला प्रक्रिया को समय पर शुरू करें वह कैप्ट वैकेंसी का को बन्द सभी पदों को खोला जाए खोला जाए ताकि अध्यापकों को दूरदराज न जाना पड़े।
बृज किशोर व ओमकार ने सरकार से न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की ताकि सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। हरियाणा सरकार हटाए गए पी टी आई व कला को जल्द से जल्द जल्द से जल्द उन्हें नौकरी पर पुनः समायोजित करें। ज्ञापन देने के अवसर पर, अजय, राजकुमार, बाबूलाल, राजसिंह, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।