राजस्थान में बड़ा हादसा : शराब पीकर दौड़ा रहा था इनोवा, 6 बच्चों को कुचला, 5 की मौत !

जयपुर : राजस्थान के जालोर जिले में एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने 6 बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई। एक छात्रा घायल है। मरने वालों में 2 छात्र और 3 छात्राएं हैं। ये सभी स्कूल से एक साथ पैदल घर लौट रहे थे। तभी करडा-रानीवाड़ा रोड पर हादसा हो गया। हादसे में 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। 3 बच्चों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। ये सभी 9वीं और 10वीं में पढ़ते थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभी 6 बच्चे एक साथ चल रहे थे। इस दौरान पीछे से आई इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इनोवा की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटे रही होगी। इस वजह से ड्राइवर उस पर काबू नहीं रख पाया। कार सड़क से उतरकर फुटपाथ पर चल रहे बच्चों को कुचलती हुई खेतों में चली गई। इसकी टक्कर से 2 बच्चे कई फीट हवा में उछले और खेत में जाकर गिरे।
2 छात्राओं रमीला और रवीना की मौके पर मौत हो गई। दोनों 9वीं क्लास में पढ़ती थी। सुरेश, विक्रम और कमला ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। सुरेश और विक्रम 9वीं, जबकि कमला 10वीं क्लास में पढ़ती थी। 10वीं में ही पढ़ने वाली वीणा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार में दाे लाेग सवार थे, जिनमें से एक फरार हाे गया, जबकि दूसरा आराेपी पकड़ा गया है। दाेनाें शराब के नशे में धुत थे और तेज आवाज में गाने चलाते हुए कार काे दाैड़ा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त इनोवा कार ने स्कूल के आगे तेज गति से पहले 2 चक्कर लगाए। तीसरे चक्कर में कार ने बच्चों को कुचल दिया। इससे पहले एक बाइक सवार ने सड़क से नीचे बाइक समेत गिरकर अपनी जान बचाई।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क काे जाम करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश की। इसके बाद ग्रामीण माने। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
करीब 13 किमी दूर कुड़ा गांव से आरोपी शराब पीकर दांतवाड़ा आए थे। करड़ा थाने के एएसआई मोटाराम ने बताया कि पूछताछ में आराेपी ने शराब पीना स्वीकार किया है। साथ ही मेडिकल में भी शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। हादसे के वक्त आरोपी सुरेश कुमार भील गाड़ी चला रहा था, जबकि गाड़ी मालिक अशोक कुमार पास में बैठा था। कार में करवाड़ा निवासी सुरेश पुत्र सांवलाराम रावणा राजपूत व करवाड़ा निवासी अशोक कुमार पुत्र हड़मताराम सवार थे। कार सुरेश चला रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी में तेज आवाज में गाने चल रहे थे। हादसे के बाद अशोक भाग गया। सुरेश काे चरवाहे ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।