लेफ्टिनेंट बनी हरियाणा की बेटी, साकार किया मां का सपना !
अम्बाला : बराड़ा कस्बे की सोनाली शर्मा ने जिलेवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। सोनाली भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुई हैं। अपने नाना के पद चिह्नों पर चलते हुए सोनाली ने पूरे परिवार सहित जिलेभर को गौरवान्वित कर दिया। सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई सोनाली ने लंदन में की और फिर उनकी परवरिश बराड़ा में हुई।
मुलाना के एमएम इंटरनेशल स्कूल में 12वीं की पढ़ाई करने के बाद से ही सोनाली ने सेना की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी के तहत वर्ष 2016 में पुणे के ऑर्म्स फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) में दाखिला लिया। यहां चार साल की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद 17 मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बन गई। मां गीता शर्मा की इच्छा थी कि बेटी सेना में जाकर देश और परिवार का नाम रोशन करे। बेटी ने भी मां के सपने का साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज मां के सपने को साकार कर दिया।
सोनाली का भाई लवीश शर्मा ऑस्ट्रेलिया में इंजीनियरिंग पढ़ रहा है। सोनाली की पोस्टिंग मेडिकल कोर लखनऊ में हुई है। हलका मुलाना विधायक वरूण मुलाना ने सोनाली को बधाई देते हुए कहा कि कस्बा बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा का लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होना जिले के लिए गर्व की बात है।