हरियाणा में 5 किलो अफीम के साथ झारखंड के 5 लोग गिरफ्तार !

सिरसा : हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा जिले की यूनिट ने मंगलवार को 5 किलो अफीम के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी झारखंड के एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए लोगों की पहचान झारखंड चतरा जिले के गांव रक्शी के रहने वाले मुकेश कुमार, अरुण, जितेन्द्र, हीरामन और आदित्य के रूप में हुई है। इस बारे में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा जिले के यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि बरामद की गई अफीम झारखंड से लाई गई थी और इसे सिरसा व उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। टीम को सूचना मिली कि झारखंड से कुछ युवक बड़ी मात्रा में अफीम की खेप लेकर आ रहे हैं।
पुलिस टीम का गठन करके इन युवकों को रगड़ी रोड से काबू कर लिया गया। इस संबंध में सदर थाना सिरसा में मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत मे पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।