धूमधाम से मनाया गया रुस्तगी सभा का वार्षिकोत्सव
पटौदी : क्षेत्रीय रुस्तगी सभा हेलीमंडी का दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि रमेश चंद रुस्तगी थे। कार्यक्रम की शुरूआत पदम किशोर रुस्तगी ने रिबन काट कर की।
कर्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सब को चाहिए कि समाज में फैली कुरितियों पर पाबंदी लगाई जाए। समाज और परिवारों के विघटनों को रोकना होगा। नशे के प्रभाव से नौजवानों को बचाना होगा। देहज प्रथा जैसे समस्या को अब उखाड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप रुस्तगी ने की व मंच संचालन सभा के महासचिव हरिओम रुस्तगी महचानिया ने किया। समारोह में बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।