प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल के साथ की गाली गलौज, केस दर्ज

गुरुग्राम : एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल ने अज्ञात कार सवार युवकों द्वारा अपनी कार को गलत तरीके से पार्क करने और गाली-गलौज करने को लेकर सेक्टर-43 पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रिंसिपल ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ रविवार को सुशांत लोक स्थित व्यापार केन्द्र में शॉपिंग करने गई थी। जहां उन्होंने पार्किंग में कार खड़ी की थी। जब वह पार्किंग में कार निकालने पहुंची तो उनकी कार के आसपास कई गाड़ियां गलत तरीके से पार्क करने से उनकी कार नहीं निकल सकी। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद दो-तीन युवक आए और आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। यही नहीं गलत इशारे भी किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।