करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू के बेटे अनिरुद्ध राघव को श्रदाँजलि देने पहुँचे हजारों लोग !

-हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल जैन सहित अन्य ने बंधाया ढांढस
सोहना : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बडे बेटे अनिरुद्ध राघव की सोहना के दमदमा रोड़ स्थित स्मार्ट व्यू होटल एंड रिसार्ट में सोमवार को आयोजित श्रदाँजलि शोक सभा में देश के कोने-कोने से राजनैतिक, सामाजिक और अन्य हजारों गणमान्य लोग पहुँचे। सभी ने अम्मू के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट करते हुए भगवान से उन्हें इस दुःख की घडी को सहने की शक्ति प्रदान करने की बात दोहराई| सभी लोग अनिरुद्ध राघव की असमय मौत को लेकर भावुक दिखे | पूर्णरूप से शांत माहौल में लोगों की आँखे कई बार नाम हुई |
हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी शब्दांजलि देते हुए कि भगवान के आगे किसी का बस नहीं चलता लेकिन वह प्रसंग भी किसी से छुपा नहीं है जब स्वयं भगवान राम लक्ष्मण के महज मूर्छित होने पर ही विचलित हो गए थे | श्री विज ने रुंधे गले से कहा कि अम्मू उनके परिवार के सदस्य है हमेशा उनका व परिवार का ख्याल रखेंगे और वे अपने आपको कभी अकेला न समझें। बडे भाई के नाते उनके दुःख- सुख मे साथ खड़े रहेंगे।
पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निजि सचिव शिव कुमार पारीक ने अपनी संवेदनाओ के शब्दों में कहा कि की ज़वान बेटे का दुःख असहनीय होता है पर आज सभी लोग राघव परिवार के साथ है, ये अम्मू की समाज में गहरी पैठ और लोगों से लगाव ही है कि आज हजारों लोग यहाँ उनके दुःख में शरीक होने आये है।
राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल जैन ने कहा कि आज एक जवान बेटे की मौत का समूचेसमाज को गहरा आघात लगा है | हम सब इस दुःख की घडी मे अम्मू और उनके परिवार के साथ है, भगवान उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
शोक सभा में फरीदाबाद से आये कवि दिनेश रघुवंशी ने एक कविता के माध्यम से अनिरुद्ध और परिवार के प्रति अपनी संवेदना कुछ इस तरह प्रकट की कि शोक सभा में उपस्थित हर किसी की आँखें नाम हो गई |
पूर्व राष्ट्रीय मंत्री संजय जोशी, मेयर मधु आजाद, नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, संत दाती महाराज, ज़िला कांग्रेस पार्टी के प्रधान जितेंद्र भारद्वाज आदि ने भी अपनी शब्दांजलि अर्पित करते हुए श्री अम्मू और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट की|
इस श्रदाँजलि एवं शोक सभा में सांसद संजय भाटिया करनाल, सांसद जगदीश सिंह राणा सहारनपुर, विधायक महाबीर सिंह राणा सहारनपुर, भाजपा प्रदेश के पूर्व प्रधान सुभाष, उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के निजि सचिव महेश चौहान, फ़रीदाबाद मेयर सुमन बाला, पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा उतराखंड, पूर्व विधायक नूह ज़ाकिर हुसैन, करनी सेना के सोना सिह प्रदेश अध्यक्ष, विजेता वर्मा झारखंड, बादल तंवर दिल्ली प्रदेश, ओम तंवर हरियाणा प्रदेश, बिहार से हीरेंदर, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व अध्यक्ष भूपेंदर चौहान, अधिवक्ता कुलभूषण भरद्वाज, सुमन दहिया, आरएसएस के अनिल कश्यप, रेवाड़ी से विजय सोमानी, रविंदर यादव, सीमा पाहुजा, अनिल यादव, परमिंदर कटारिया सहित कई पार्षदों सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनो एवं मीडिया से जुडे प्रतिनिधियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये| इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों मे गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के के राव, डीसीपी धीरज कुमार सेतिया, कमिश्नर स्टेट इन्फोर्मेशन नरेन्द्र यादव, गुरुग्राम के सीएमओ डॉ वीरेंदर यादव, पलवल के सीएमओ डाक्टर ब्रहमदीप संधू, डाक्टर दिवाकर सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।