जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : बस मुख्यमंत्री के इशारे की दरकार !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर उप मंडल की हुंकार को लेकर इलाके के लोगों की आवाज गांव की गलियों से लेकर विधानसभा तक गूंजने से हर कोई मानने लगा है कि अब मुख्यमंत्री का एक ही इशारा इलाके के लोगों के भाग्य और विकास के द्वारा खोल सकता है। सभी को सीएम के फैंसले का इंतजार है। उस दिन का बेसब्री से इंतजार करने में लगे। उन्हे पूरी उम्मीद है कि जुबान के धनी कहे जाने वाले मनोहर लाल खटटर पिछडे इलाके के लोगों को उनका हक अवश्य देंगे।
धर्मेंद्र यादव, नरेश कुमार, राव प्रताप सिंह जुडौला , ललीत कुमार, महाबीर यादव, दिनेश यादव आदि का कहना है कि देश की राजधानी से टच फर्रुखनगर इलाका ही एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहां अंग्रेजी और मुगल काल में भी फर्रुखनगर इलाके का अपना अलग ही वजूद था। दिल्ली के बाद देश के नक्से में अगर कोई शहर था तो वह फर्रुखनगर ही था। यहां के कारगरों द्वारा तैयार किए गए भाले, तलवार, गोले दिल्ली के शंहशाह फर्रुखशेयर की सेना के लिए भेजे जाते थे। यहां तैयार होने वाले नमक को पूरे देश में सप्लाई करने के लिए रेल भी चलाई गई थी। जो आज भी लोगों की सेवार्थ फर्रुखनगर दिल्ली के बीच चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर का इतना कुछ वजूद होने के बाद भी आजादी के उसकी राजनीतिक उपेक्षा ही होती रही है।
इलाके के लोगों के भरसक प्रयासों के बाद भी फर्रुखनगर को इनेलो सरकार में केवल तहसील का ही दर्जा मिला। और उसके बाद से उप मंडल बनाने की मुहिम लगातार जारी रही और इलाके को लेकर नेताओं और सरकारों द्वारा उन्हें कोरे आश्वासन ही दिए गए। इलाके को राजनीतिक उपेक्षा का दंश के कारण यह पिछडता ही चला गया और हालत यह हो गई की जहा उन्नति होनी थी वहीं व्यापारी और युवा रोजगार की तलाश में दूसरे स्थानों में भटक रहे है। अगर फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा मिल जाता है कि इलाके का भाग्य उदय हो जाएगा।