होली मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध !

गुरुग्राम : कड़ी सुरक्षा के बीच उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बल्लभगढ़ के गांव नरियाला में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे। इससे पहले उनके कार्यक्रम में आने का विरोध करने आए काफी संख्या में किसानों को पुलिस ने जवां गांव रोड से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल समेत अन्य किसानों को तीन बसों में ले जाकर विभिन्न थाना व चौकियों में ले जाया गया। जहां से उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
उधर, होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार किसानों को रवि फसल का दाम खरीद के 48 घंटे बाद ही दे दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में ढाई हजार पुलिसकर्मियों सहित 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री चौटाला दोपहर करीब साढ़े 12 बजे समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी यह सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का काम कर रही है।