बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्राली चालक को पुलिस ने बनाया अज्ञात, लोगों का फूटा गुस्सा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर वायां खेडा खुर्रमपुर- हेलीमंडी मार्ग पर शनिवार देर सांय हुए बाइक व ट्रैक्टर – ट्राली की टक्कर मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जिसके विरोध में मृतक बाइक सवार के परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को गांव मुशैदपुर अडडे पर सड़क पर रखकर करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश फौगाट ने ग्रामीणों को उनके अनुरुप कार्रवाई करने तथा दुर्घटना को अंजाम देने वाले टैक्टर-ट्राली चालक मुशैदपुर निवासी करण सिंह का एफाईआर में नामजद करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और मृतक नरेश का अंतिम संस्कार किया।
बता दे कि पुलिस को दिए बयान में दर्वेश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मुशैदपुर ने बताया कि 20 मार्च 2021 को सांय के समय उसके चाचा नरेश कुमार पुत्र करतार सिंह जोकि बाइक पर अपनी पत्नी को फर्रुखनगर से लेने जा रहा था। वह उसके पीछे पीछे बाइक पर चल रहा था। उसके चाचा नरेश कुमार की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोट के कारण नरेश कुमार की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर ट्राली निवासी मुशैदपुर का नाम एफआईआर में ना दर्ज करके अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक दर्ज कर दिया। पोस्ट मार्टम के बाद रविवार को जब परिजनों को पुलिस ने शव सौंपा तो मृतक के परिजनों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और और उन्होंने गांव मुशैदपुर अडडे पर पहुंच कर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे पहले की जाम से हालात बिगडते थाना प्रभारी सुरेश फौगाट टीम सहित मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मांग के अनुरुप कार्रवाई करके ग्रामीणों को संतुष्ट किया और जाम खुलवा दिया।