गृह मंत्री अनिल विज का भतीजा बनकर 70 हजार ठगने वाला गिरफ्तार

अंबाला : प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का भतीजा बनकर 70 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित लक्ष्य निवासी गोविद नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसका दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। इस संबंध में पीड़ित राहुल निवासी मोहन नगर कुरुक्षेत्र ने अनिल विज को शिकायत दी थी, जिसके आदेशों पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी।
यहाँ बता दें कि राहुल ने मोबाइल का वीआइपी सिम लेने के लिए लक्ष्य से बात की थी। लक्ष्य ने इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई, जो उन्होंने उसे दे दी। इसके बाद से लक्ष्य ने न तो उसे वीआइपी सिम दिलाया और न ही उसके 70 हजार रुपये वापस किए। जब भी वह अपने रुपये मांगता, तो उसे टालमटोल करता रहा। उसने जब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में शिकायत देने की बात की, तो वह अपने आप को विज का भतीजा बताता है। उन्होंने शिकायत के साथ रसीद दी है। इसके अलावा वाट्सएप चैट भी सौंपी है, जिसमें शातिर ने कहा कि विज का दरबार कैंसल हो गया है, जो करना है कर लो। महेश नगर थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है, जिसमें उससे पूछताछ की जाएगी।