नौकरी छूटी तो 12वीं मंजिल से कूदकर दी जान !

जीरकपुर : अंबाला रोड पर स्थित मोतिया रॉयल सिटी में 28 वर्षीय एक युवक ने नौकरी छूट जाने के चलते सोसायटी की 12वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान हिराज पटेल के रूप में हुई है और वह मूल रूप से गुजरात का रहने वाला था। वर्तमान में वह मोतिया रॉयल सिटी के टॉवर नंबर -5 के फ्लैट नंबर-1203 में पत्नी के साथ रह रहा था।
बताया जा रहा है कि जब हिराज ने बालकनी से छलांग लगाई उस समय घर पर उसकी पत्नी, मां व सास मौजूद थीं। हिराज 12वीं मंजिल से नीचे पार्किंग में खड़ी अपनी फॉ‌र्च्यूनर गाड़ी पर गिरा। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। घायल हिराज को एम केयर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआइ अजीत सिंह ने बताया कि मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल डेराबस्सी की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल मृतक के परिजन सदमे में हैं जिस कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो पाया है। बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।