आयकर विभाग का शिकंजा : पानीपत में कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के 5 ठिकानों पर छापे !
पानीपत : समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर व करीबी के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे चल रहा है। कई जिलों की आयकर विभाग की टीम ने सुबह 6:30 पांचों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। विधायक के साले ने उनके समालखा निवासी करीबी के नाम हिसार में शराब का ठेका लिया हुआ है। इस ठेके पर शराब के सप्लाई बिलों में गड़बड़ी और टैक्स चारी का मामला बताया जा रहा है। दोपहर 2:30 बजे तक आयकर विभाग का सर्वे जारी रहा।
पानीपत की चारों विधानसभा सीटों में से दो पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। समालखा विधानसभा सीट से धर्म सिंह छौक्कर विधायक हैं। वैसे तो वह बीते 10 सालों ने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते हैं, लेकिन समालखा में उनका पैतृक गांव और कोठी है। बुधवार सुबह 6:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने विधायक के पैतृक गांव वजीरपुर टिटाना, समालखा स्थित कोठी, पेट्रोल पंप, ऑफिस और करीबी रामफल के फाटक स्थित मकान पर छापेमारी की।
शराब ठेके के बिलों में गड़बड़ी व टैक्स का मामला जानकारी के अनुसार विधायक धर्म सिंह छौक्कर की पहली पत्नी के चचेरे भाई लीलू का हिसार में शराब का कोरोबार है। लीलू ने विधायक के समालखा निवासी करीबी रामफल के नाम एससी कोटे से हिसार में शराब का ठेका लिया हुआ है। इस ठेके से सप्लाई माल के बिलों में गड़बड़ी व टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आयकर विभाग की टीम को शक है कि विधायक के अन्य करीबियों के नाम भी ठेके पर अन्य प्रॉपर्टी हो सकती है। जिसको लेकर टीम सर्वे कर रही है।