पिछले पांच सालों में बनी शहर की सीसी सड़कों की गुणवत्ता जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
रेवाड़ी : शहर के दर्जनों निवासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पिछले पाँच सालों में बनी सीसी सड़कों की गुणवत्ता जांच कराने के लिए भाजपा नेता सतीश खोला के माध्यम से मांग पत्र भेजा है जिसकी प्रतिलिपी निकाय मंत्री अनिल विज, उपायुक्त रेवाड़ी, निकाय आयुक्त रेवाड़ी व चैयरमेन पूनम यादव को भी भेजा है।
मांग पत्र में लिखा है कि रेवाड़ी शहर में पिछले पांच सालों में लगभग 125 छोटी व बड़ी मौहल्लों व सैक्टरों में सी सी सड़कों का निर्माण हुआ जिसमें सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए गए ।शहर के नागरिकों द्वारा प्राप्त पुख्ता जानकारी के अनुसार दर्जनों ऐसी सड़के हैं जो पिछले दो साल में ही टूटनी शुरू हो गई है और ये सीमेंट कंक्रिट की बनी हुई सड़कें हैं जिनकी मरम्मत भी नहीं हो सकती क्योंकि दो साल पहले ही बनी है इसलिए आधिकारिक रूप से दोबारा भी जल्दी नहीं बन सकती अतः इन सड़कों की गुणवत्ता जांच की जाए ताकि पता चल सके कि कैसे टूटी है और इनका हर्जा व खर्चा कौन बनेगा अब कोन जिम्मेदार है इसकी जिम्मेदारी तय की जाए क्योंकि सीमेंट कंक्रीट की सड़क की उम्र पच्चीस साल बताई जाती है ।
मांग पत्र में सोनू रेवाड़ी, सोना देवी आनंद नगर, इंद्रमोहन आनंद नगर, पाली हंस नगर, शर्मिला हंस नगर, गगनदीप कौर गोविंदपुरा, बंसीलाल जैनपुरी, कमल रेवाड़ी, प्रीतम रेवाड़ी नरेश रेवाड़ी, किरण स्वामीवाड़ा, करिश्मा शिव कॉलोनी, सुनीता अजय नगर, चांदनी स्वामीवाड़ा, रेनू तोपचीवाड़ा, मुकेश राजीव नगर, किशोरीलाल कुतुबपुर, राधेश्याम गुलाबी बाग, देशराज रेवाड़ी, तिरुपति अजय नगर, मामचंद भीम बस्ती, रेनू उत्तम नगर, गीता देवी सरस्वती विहार, मयंक सरस्वती विहार समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है ।