सोहना में देवीलाल स्टेडियम गेट के पास मिला युवक का शव
-मृतक की छाती पर चोट का निशान
-मृतक चाउमीन बनाने का करता था काम
सोहना (संजय राघव) : देवीलाल स्टेडियम के गेट के समीप एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया ।मृतक की छाती पर चोट के निशान हैं जिसको लेकर पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवक गोरखपुर का रहने वाला है वह काफी समय से सोहना में चाऊमीन बनाने का काम करता था | सोहना में उस समय सनसनी फैल गई जब देवीलाल स्टेडियम के गेट के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला ।युवक की छाती पर चोट के निशान थे ।मामले की भनक पुलिस को मिली जब पुलिस ने मौके पर आ कर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला है युवक गोरखपुर का रहने वाला था वह सोहना में काफी समय से रह रहा था वह चाऊमीन बनाने का काम करता था। कल काफी लोगों ने उसे इस क्षेत्र में घूमते हुए भी देखा था ।पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई !
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है मृतक के परिजनों के आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी |