सरकारी स्कूल पहाड़ी में बांटी गई स्वच्छता किट
पटौदी (घनश्याम) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला पहाड़ी पटौदी में गुड़गांव विकास मंच सचिव अजय शर्मा की तरफ से ढाई सौ बच्चों को स्वच्छता की ओर प्रेरित करते हुए उपहार स्वरूप मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, सेनेटरी पैड आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नमो सेना हरियाणा अध्यक्ष गगनदीप चौहान थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र फौजी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पटौदी के उप प्रधान जर्मन सैनी थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानपूर्वक पगड़ी बांधी गई। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने वहां बनी। आधुनिक लाइब्रेरी का भी दौरा किया।
कार्यक्रम के आयोजक गुड़गांव विकास मंच सचिव अजय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए ग्रामीण आंचल के बच्चों को जागरूक करने के लिए एवं करोना से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया। जिसमें लगभग एक हजार साबुन हाथ धोने के लिए, पांच सौ सेनेटरी पैड लड़कियों के लिए, पांच सौ मास्क व ढाई सौ बोतल सैनिटाइज विद्यार्थियों को दिया गया।
मुख्य अतिथि गगनदीप सिंह चौहान ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के बदौलत ही आज हम करोना महामारी से जीत पाए हैं । अभी यह बीमारी खत्म नहीं हुई है। बचाव में ही सुरक्षा है। इसलिए दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी इस नियम का पालन सभी विद्यार्थियों को करना है। भारत देश बड़ी से बड़ी लड़ाई जीत सकता है लेकिन उसके लिए संगठित होना बहुत जरूरी है। जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। समारोह के अध्यक्ष धर्मेंद्र फौजी ने सभी विद्यार्थियों से अपील कि वह रोजाना दो से चार घंटे अवश्य खेलें। खेलने से हमारे शरीर की सारी बीमारियां दूर होती हैं। एक अच्छी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। नगरपालिका पटौदी के उपप्रधान जर्मन सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह उनके लिए हमेशा तैयार हैं। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज बलवान सिंह यादव , अंजलि, जगन सिंह, सुनीता, सविता ,ओम प्रकाश वर्मा, कैप्टन सुबे सिंह, सूबेदार रामपाल, बाबूलाल, चंद्रप्रकाश, पवन कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कौशिक, उदय शर्मा, नरेश कुमार, वेद प्रकाश सेवानिवृत्त थानेदार, अजय यादव, रामकिशन, जलसिंह पूर्व रेलवे अधिकारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।