बैंकों में हड़ताल से 2000 करोड़ का लेनदेन ठप !

गुरुग्राम : बैंकों के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार को गुरुग्राम के सभी सरकारी बैंकों में काम ठप रहा। इसको लेकर बैंक कर्मियों ने पुराने रेलवे रोड के शिवमूर्ति चौक स्थित कैनरा बैंक के बाहर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान कर्मचारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि सरकार प्राइवेटेशन के माध्यम से पूंजीपतियों को देश की अर्थव्यवस्था सौंप रही है। इससे आने वाले दिनों में देश में आर्थिक संकट गहराएगा। आम आदमी के लिए जीना दूभर हो जाएगा। बैंक सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। देश व्यापी हड़ताल का हिस्सा बनते हुए गुरुग्राम की 500 के करीब शाखाएं इससे प्रभावित हुई।
हरियाणा यूनाइटेड फोरम आफ बैंक इंप्लायज यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि 12 सरकारी बैंकों के 500 शाखाओं में कामकाज बंद रहा है। तीन दिन से बैंके बंद होने से दो हजार करोड़ रुपये का लेनदेन ठप रहा है। गुरुग्राम में 12 हजार से उद्योग है और इनके लेनदेन बैंकों में नहीं हुए। बैंकों बंद थी और कोई चेक पास नहीं हुए है। इससे रोजाना दो हजार करोड़ की ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ। यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि दो बैंकों को पहले फेज में विलय किया जा रहा है। ऐसे में अगर सरकार यही स्थिति अपनाती है, तो आने वाले समय में बैंको के साथ साथ सभी सरकारी संस्थान निजी हाथों में चले जाएंगे। इससे देश के आम नागरिकों को महंगाई का भार झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण को अग्रसर कर रही है। ऐसे में देश की जनता को एक बेहतर सिस्टम के ध्वस्त होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बैंकों में हड़तान होने से उपभोक्ता परेशान रहे। वह सुबह बैंक पहुंचे तो बंद देखकर लौटना पड़ता है। बैंक गेट पर नोटिस और हड़ताल का पोस्टर चस्पा किया गया है। बैंक कर्मियों ने कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए उनको मैसेज भेजे गए है कि वह दो दिन बैंक नहीं आए।