फरीदाबाद में नाबालिग ड्राइवर ने कार रेसिंग में ली एक की जान, तीन घायल
फरीदाबाद : बीपीटीपी में वर्ल्ड स्ट्रीट के पास तीन अन्य कारों के साथ रेस लगा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जमकर कोहराम मचाया। गाड़ी ने दो बाइकों और एक साइकिल में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय एक बाइक कार के नीचे फंस गई थी। इस कारण दुर्घटना करने वाला चालक भाग नहीं सका। उसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बीपीटीपी थाना पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
हादसे में घायल बबलू ने पुलिस को बताया कि वह घरों में दूध सप्लाई करता है। रविवार सुबह अपने दोस्त दीपक शर्मा के साथ बाइक पर वह ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी में दूध देकर लौट रहा था। बाइक दीपक चला रहा था। वर्ल्ड स्ट्रीट में डीपीएस के पास बेहद तेज रफ्तार में आई बेकाबू सफेद कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क पर जा रही एक साइकिल को टक्कर मारने के बाद एक अन्य बाइक में जा टकराई। दूसरी बाइक कार के नीचे फंस गई। घटना में दीपक शर्मा की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हुए। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया। उसकी उम्र दिखने में ज्यादा नहीं लग रही थी। आशंका है कि वह नाबालिग है। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।