दिल्ली में हादसा, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी क्षतिग्रस्त !
नई दिल्ली : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी शनिवार की शाम दिल्ली में हादसे का शिकार हो गई। हादसा एम्स अस्पताल के पास उस समय हुआ, जब गृह मंत्री विज एम्स में अपनी जांच कराने के लिए पहुंचे थे। जांच के बाद विज हरियाणा भवन जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
हालांकि हादसे में मंत्री विज को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा एम्स अस्पताल के एंट्री गेट पर हुआ। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने विज की स्वास्थ्य जांच की। इससे पूर्व श्री विज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने गुरुग्राम पहुंचे थे |