गुरुग्राम में वकील को पत्र भेजकर दी जान से मारने की धमकी !

गुरुग्राम। एक वकील के चैंबर में पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वकील की शिकायत पर शिवाजी नगर थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वकील हिमांशु गंभीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह साल 2015 से गुरुग्राम और दिल्ली में वकालत कर रहा है। गुरुग्राम कोर्ट के डी ब्लॉक में 36 नंबर चैंबर है। शुक्रवार को वह एक मामले में नूंह में गए हुए थे। उनके जूनियर वकील यथिस्ट ने फोन कर उन्हें बताया कि चैंबर को जैसे ही खोला तो एक पत्र मिला। पत्र में धमकी भरे लहजे में जान से मारने की धमकी दी गई थी। वह काफी डर गए। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी साल 2020 सिंतबर में उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में भी न्यू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज है। वह कई बार सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी मिले। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक धमकी भरा पत्र भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।