सोहना की अनाज मंडी में लगा गंदगी का अंबार !
-किसानों को हो रही दिक्कत
-मार्केट विभाग सफाई को लेकर पूरी तरह लापरवाह
सोहना (संजय राघव) : रबी का सीजन आते ही किसानों की सरसों की फसल अनाज मंडी में आनी शुरू हो गई है, लेकिन अनाज मंडी में लगे गंदगी के ढेर पूरी तरह से मार्केट विभाग के अधिकारियों के आदेशों की हवा निकाल रहे हैं जिसमें अधिकारियों के दावे हैं कि उन्होंने किसानों के सहूलियत के लिए तमाम इंतजाम पूरे किए हुए है। सोहना अनाज मंडी में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर स्वच्छता मिशन पर सवालिया निशान लगा रहे हैं ।इस गंदगी से किसानों को भारी दिक्कत होती है। किसानों को भी इस गंदगी कारण अपनी फसल को लाने ले जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं
आढ़ति विकाश ने बताया कि अनाज मंडी में जगह-जगह काफी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण किसानों को काफी दिक्कत हो रही है ।पास में सब्जी मंडी होने के कारण सब्जी विक्रेता अनाज मंडी के अंदर गंदगी फैलाते हैं इस मामले की शिकायत की गई लेकिन आज तक अधिकारियों ने किसानों को अपनी फसल डालने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । आढ़तियों का कहना है कि इस गंदगी का कारण भारत में रहने वाले दुकानदारों उनके परिवार वालों को संक्रमित बीमारी का खतरा बना हुआ है इस गंदगी कारण काफी तादात में मंडी परिसर में मच्छर व मक्खी पनप रही
किसान महेश ने बताया कि वह अपनी सरसों सोहना में लेकर आए हैं लेकिन जगह जगह पर वाहन खड़े हुए हैं वहीं कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं उन्हें अपनी फसल डालने के लिए मुश्किल से जगह मिल पाए वह उन्हें गंदी जगह पर ही अपनी सरसो को डालना पड़ा |
मार्केट कमेटी सचिव नरेश कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत मिली है जल्द ही मंडी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा वह अवैध वाहनों को तुरंत प्रभाव से बाहर किया जाएगा |