निर्धन बच्चो में शिक्षा की अलख जगा रही गरिमा, लोग कर रहे तारीफ़ !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : प्रत्येक माता-पिता की इच्छा होती है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्राईवेट शिक्षण संस्थान में शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य बनाये । वहीं गरीब व झोपड पटटी में रहने वाले परिवार के बच्चे प्राईवेट शिक्षण संस्थान की फीस देने में सक्षम नहीं होते है। इसी प्रकार के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के काम में इन दिनों एमिटी विश्वविद्यालय की छात्रा गरिमा चंद अग्रणी भूमिका निभा रही है। शिक्षा के साथ साथ बच्चों को लेखन सामग्री, पुस्तके भी नि:शुल्क मुहिया करा रही है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
गरिमा चंद ने बताया कि उनके पिता अजय चंद जोकि दिल्ली शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत है वहीं माता कमला देवी जवाहर नवोदय विद्यालय मौहम्मदपुर सैहदपुर में शिक्षका है। माता पिता से मिली प्ररेणा के परिणाम स्वरुप ही वह अपनी बी.टेक कोर्स में मानवीय मूल्य और समुदायिक पहुंच के तहत पढ़ाई के साथ गरीब बच्चे जो प्राथमिक शिक्षा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कोरानो महामारी के दौरान गरीब बच्चों को शिक्षा, भोजन, वस्त्र के साथ शिक्षण सामग्री देकर उन्हें शिक्षा के प्रति न केवल जागरुक किया बल्कि अब वह दो दर्जन बच्चों को दिन में दो से तीन घंटे तक पढ़ाई कराती है। उन्होंने बताया वह चाहती है कि अन्य छात्र छात्रा भी अपनी जिम्मेवारी को समझे और गरीब परिवार व उनके बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए आगे आये।
उन्होंने बताया कि उन्होंने गरीब बच्चों को ही नहीं बल्कि उनके माता पिताओं को भी अक्षर ज्ञान करवा कर उन्हे हस्ताक्षर करने भी सिखाये है। उन्होंने बताया कि आज के हाईटेक जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। लेकिन गरीब परिवार के लोग धन के अभाव में अपने बच्चों नहीं पढ़ा पाते है। जिसके कारण वह मुख्यधारा न केवल विमुख होते है बल्कि पिछड भी जाते है। इस प्रकार के बच्चों को शिक्षा देना सबसे बडा धर्म है। वह अपने इस अभियान को जारी रखेंगी।