सड़क हादसे में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत !
झज्जर : जिले में एक सड़क हादसे में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बहु-झोलरी मार्ग पर रूडियावास गांव के पास शुक्रवार की अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। दरअसल, यहां कार व कैंटर की टक्कर हो गई। जिसमें नौकायन खिलाड़ी एवं हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर और उनके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मातनहेल की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान खानपुर खुर्द गांव निवासी अनिल कुमार व गोच्छी गांव निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक अनिल कुमार नौकायन के खिलाड़ी थे।
अनिल ने 2010 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। इसी आधार पर वह हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे और एक जनवरी 2021 को ही इंस्पेक्टर बने थे। जानकारी के अनुसार खानपुर खुर्द गांव निवासी रण सिंह ने बताया कि उसका भतीजा अनिल कुमार हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और वह है फिलहाल पानीपत में यातायात पुलिस थाने के प्रभारी थे।
रात के समय वह अपनी ड्यूटी के बाद पानीपत से घर लौट रहे थे। उनकी मां की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना था। पानीपत से आते समय अनिल कुमार अपने दोस्त के घर गोच्छी गांव में रुक गए और दोस्त सुरेंद्र के साथ घर लौटने लगे।
शुक्रवार की अल सुबह करीब 3: 30 बजे जब वे रूडियावास गांव के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने उनकी इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल व सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।