हरियाणा में पत्नी की हत्या कर फरार हुआ संस्कृत का टीचर !
कैथल : जिले के कस्बा पूंडरी में एक संस्कृत अध्यापक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात बुधवार देर रात अंजाम दी गई और पत्नी को मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वारदात घरेलू विवाद के बाद अंजाम दी गई। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था। उसके बाद अध्यापक ने पत्नी को मारा पीटा और इस दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी की पहचान जयप्रकाश पुत्र चंदगीराम जाति बैरागी वासी बलकार कॉलोनी पुंडरी के रूप में हुई है। वह गांव पाई में सरकारी स्कूल में संस्कृत का टीचर है। मृतका की पहचान उसकी पत्नी मनीषा उर्फ मुनेश के रूप में हुई है। पड़ोसियों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को खबर दी थी। थाना पुंडरी की पुलिस टीम जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तो उन्हें मनीषा का शव मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फारेंसिक टीम ने भी सैंपल जुटाए। थाना पूंडरी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला का शव कमरे में पड़ा था। अभी स्वजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पति फरार है, जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा।