गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में 30 मार्च से शुरू होगा चैत्र मेला

गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर परिसर में 30 मार्च से चैत्र मेला शुरू होने जा रहा है जोकि 27 अप्रैल तक चलेगा। मेले के आयोजन को लेकर माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने चैत्र मेले के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में संबंधित अधिकारियों व बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक में विनय प्रताप सिंह ने मेले के दौरान कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया ही जाएगा। कोविड प्रोटोकाल का भी सख्ती से लागू किया जाएगा। इस कार्य में स्वयंसेवियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चैत्र मेले के दौरान रविवार, सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या रहती है। उन दिनों में विशेष ध्यान रखा जाएगा। मंदिर परिसर में लगे 58 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। गुरुग्राम पुलिस, गृह रक्षी बल व मंदिर की निजी सुरक्षा में तैनात 300 से अधिक जवान अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।