रोहतक में जींद के आढ़ती की गोली मारकर हत्या !

रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले में गुरुवार सुबह जींद के आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात दिल्ली-रोहतक हाईवे पर खरावड़ गांव के नजदीक अंजाम दी गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तो खबर मिलते ही सांपला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आढ़ती की पहचान जींद के जुलाना निवासी 45 साल के अजय के रूप में हुई है।
वह अपने परिवार के साथ रोहतक की संत नगर कालोनी में रहता है। उसकी जुलाना मंडी में आढ़ती की दुकान है। वह खरावड़ स्थित साईंं मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था, लेकिन खरावड़ गांव के नजदीक पहुंचते ही हमलावरों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे।