आलू नहीं दिए तो दुकानदार ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन !
सोहना (संजय राघव) : सोहना में आढ़तियों द्वारा एक दुकानदार को आलू व सब्जी नहीं देने पर दुकानदार ने अनिश्चित कॉल के लिए धरना शुरू कर दिया। दुकानदार ने आरोप लगाया कि प्रशासन भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा व जल्द ही मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगा । दूसरी तरफ आढती संघ के प्रधान ने आरोप लगाया कि दुकानदार धरना प्रदर्शन कर आढ़तियों पर बेवजह दबाव बना रहा है। बेवजह बातों को तूल दे रहा है इस मामले में ही दोनों पक्षों की शिकायत है सोहना थाने में थाना प्रभारी को दी गई है इसमें जांच चल रही है |
सोहना में सरकारी स्कूल के सामने खुली चिल्ड पॉइंट के सचालक तेजपाल सैनी ने आढ़तियों द्वारा सब्जी या ना देने पर दुकान को बंद कर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी ।दुकानदार ने आरोप लगाया कि उसने किसानों की बात उठाई थी जिसको लेकर सभी आढ़तियों ने एकजुट होकर उसको सब्जी देना बंद कर दिया। जिससे उसके दुकान पर काफी प्रभाव पड़ रहा है ।दुकानदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए होगा। क्योंकि उसने तमाम शिकायतें संबंधित अधिकारियों को दी ।लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह जल्द ही चंडीगढ़ जाकर सीएम आवास का घेराव करेगा ।
गौरतलब है कि आढ़तियों और माशा खोरों में काफी समय से पक्के बिल व कमीशन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है जिसमें चिल्ड पॉइंट का संचालक तेजपाल अग्रणी भूमिका निभा रहा है | सोहना सब्जी आढ़तियों व मासाखोरो को लेकर यह विवाद 15 दिन पहले शुरू हुआ जिसमें माशा खोरों ने आरोप लगाया कि सब्जी मंडी के आढ़ती 10% से अधिक शुल्क लेकर उनके साथ अन्याय कर रहे हैं ।इसको लेकर मार्केट विभाग ने कई आढ़तियों को नोटिस भी दे दिए वही उन पर जुर्माना भी ठोक दिया। इसी विवाद के चलते तेजपाल सैनी की सब्जी व अन्य सामान आढ़तियों देना बंद कर दिया जिसको लेकर यह विवाद बढ़ रहा है
वहीं दूसरी तरफ आढती संघ के प्रधान कोकी ने बताया कि दुकानदार ने बताया कि दुकानदार ना तो किसान है और ना ही सब्जी बेचने वाला वह धरना प्रदर्शन कर कर आढ़तियों पर अपना दबाव बना रहा है । आढ़तियों को बेवजह परेशान कर गाली गलौज कर रहा है । वही दोनों ही पक्षों की शिकायत है सोहना थाने में है यहां पर मामले की जांच की जा रही है | थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्षों की शिकायत पुलिस के पास है वह मामले की जांच चल रही है |