गुरुग्राम में फिर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कस्टम अधिकारी बनकर करते थे विदेशियों से ठगी !
गुरुग्राम : कस्टम अधिकारी बनकर विदेशियों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का उद्योग विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया। कॉल सेंटर एक महीने से चल रहा था,यहां पर 35 लड़के और लड़कियां काम कर रहे थे। आरोपी अमेरिका के नागरिकों को कस्टम अधिकारी बनकर उनकों विभिन्न तरीकों से धमकाते थे और उनका सोशल सिक्योरिटी नंबर(एसएसएन) बंद करने की धमकी देते थे। इसके बाद वह डर जाते और उनसे तीन से पांच हजार डॉलर तक गिफ्ट कार्ड के माध्यम से रुपये वसूलते थे। पुलिस ने मौके से टीम लीडर को गिरफ्तार किया,जबकि कॉल सेंटर का मालिक अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में उद्योग विहार थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उद्योग विहार थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि उनको फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी मिली थी। टीम को तैयार कर वह उद्योग विहार फेज-5 स्थित प्लॉट नंबर-750 की तीसरी मंजिल पर कॉल सेंटर चल रहा था। वहां पर जाकर देखा तो 35 लड़के और लड़किया कंप्यूटर के सामने बैठ कर अमेरिका के लोगों से अंग्रेजी में बात कर रहे थे। मौके पर टीम लीडर रंजित सिंह राणा मिला और उससे कॉल सेंटर का लाइंसेंस के बारे में पूछा गया। लेकिन उनके पास कॉल सेंटर चलाने का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने कॉल सेंटर में काम कर रहे युवक और युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जबकि कॉल सेंटर का टीम लीड़र राजस्थान के उदयपुर निवासी रंजित सिंह राणा को गिरफ्तार किया। जबकि कॉल सेंटर का मालिक अहमदाबाद निवासी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।
उद्योग विहार थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया आरोपी अमेरिका के लोगों को फोन करते। उनको खुद कस्टम विभाग का अधिकारी बता कर बात करते। उनको बताते कि कस्टम विभाग को उनके नाम से एक पार्सल प्राप्त हुए है। उसमें ड्रग्स और अवैध शराब है,यह गैरकानूनी है। उनको धमकी देकर सोशल सिक्योरिटी नंगर बंद करने की धमकी भी देते। ऐसे में लोग डर जाते और मामला रफा-दफा करने के नाम पर तीन से पांच हजार डॉलर तक ठगी करते। रुपये अमेरिका के लोगों को गिफ्ट कार्ड और गिफ्ट कार्ड ब्लॉकर के माध्यम से रुपये लेते थे। पिछले एक महीने से आरोपी ऐसे विदेशियों को डरा कर ठगी कर रहे थे।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने एक महीने में 400 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया। विदेशियों को डराकर उनका सोशल सिक्योरिटी नंबर बंद करने की धमकी देते और उसके बाद मामले को रफा-दफा करने के नाम पर हजारों डॉलर की ठगी करते। गौरतलब है कि जिले में फर्जी कॉल सेंटर का खेल काफी पुराना चल रहा है।