गुरुग्राम में जज के खिलाफ खड़े हुए वकील !

गुरुग्राम: फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायधीश पर सुनवाई के दौरान वकील और शिकायतकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को गुस्साएं अधिवक्ताओं ने प्रधान न्यायधीश की कोर्ट का बहिष्कार किया और उनकी कोर्ट के बाहर सात घंटे तक धरना भी दिया।
बार एसोसिएशन के महासचिव नितेश यादव ने बताया कि फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूदा जज वकील और लोगों के साथ उनका बर्ताव सही नहीं है। लगातार पिछले काफी समय से बार के वकील सदस्य इसकी शिकायत भी कर रहे थे। उनका व्यवहार किसी के साथ भी ठीक नहीं है। उनके खिलाफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से भी शिकायत की गई है। उन्होने बताया कि उनकी कोर्ट बहिष्कार जारी रहेगा।